इस्तेमाल में ले ये 7 तरह के तेल, दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा

By: Pinki Fri, 10 Nov 2023 3:40:25

इस्तेमाल में ले ये 7 तरह के तेल, दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा

बालों की सुंदरता से आपके चहरे का आकर्षण जुड़ा होता हैं। सुंदर, चमकदार, घने और मजबूत बाल हर महिला की चाहत होती है जो आजकल बढ़ते प्रदूषण और धूल की वजह से पूरी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में बालों को अंदरूनी और बाहरी पोषण की जरूरत होती हैं जो आपकी परेशानियों को दूर करते हुए बालों को आकर्षक बनाने में मदद करें। देखा जा रहा हैं कि महिलाएं आजकल दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान रहती हैं। ऐसे में आपकी मदद कर सकता है तेल जो केमिकल युक्त प्रोडक्ट से कई बेहतर परिणाम देने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने का काम करेंगे।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

नारियल तेल

दोमुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए नारियल तेल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। नारियल तेल आपके बालों को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है। साथ ही यह धूल-मिट्टी और प्रदूषण से बालों की सुरक्षा करता है। अगर आप दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सप्ताह में दो से तीन बार नारियल तेल अपने बालों में लगाएं। कोशिश करें कि तेल को अपने बालों के सिरे में जरूर लगाएं। इससे दोमुंहे बालों की परेशानी से राहत मिल सकता है।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

बादाम तेल

बादाम तेल दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में असरकारी हो सकता है। इस तेल में विटामिन ई और विटामिन के भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करता है। जो आपके बालों को डैमेज होने से बचा सकता है। दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप बादाम तेल को सीधे तौर पर अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

ऑर्गन का तेल

ऑर्गन ऑयल को बालों में लगाने से आपके बाल हाइड्रेट हो सकते हैं। जिससे दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। ऑर्गन ऑयल आपके बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है, जिससे बालों की चमक बढ़ती है। अगर आपके दोमुंहे बाल काफी ज्यादा हो रहे हैं, तो अपने बालों के सिरे पर ऑर्गन ऑयल लगाएं। इसके बाद कुछ समय इसे तौलिए से चपेट कर छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे दोमुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

एवोकाडो ऑयल

एवोकाडो ओमेगा-3 फैटी एसिड और मिनरल से भरपूर होता है, जो आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई से समृद्ध हो जाता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इससे बाल लंबे समय तक मॉइस्चराइज होते हैं। एवोकाडो ऑयल को बालों में लगाने से डैमेज और फिजी बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही यह बालों की चमक को बढ़ाता है। एवोकाडो ऑयल को सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों में इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें दो टेबलस्पून एवोकाडो ऑयल डालकर मिक्स करें। अब इस तेल के मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर करीब 3 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल सिल्की हो सकते हैं।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें सुरक्षात्मक और मॉइस्चराइजिंग गुण होता हैं। यह आपके बालों को सॉफ्ट और कैरोटीन प्रदान करता है। इस तेल को नींबू के साथ बालों में लगाने से आपके बाल डैंड्रफ से मुक्त हो सकते हैं। साथ ही यह तेल बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है। यह प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है, जो केमिकल अवयवों से मुक्त है। इस तेल के इस्तेमाल से रुखे और उलझे बालों से छुटकारा मिलेगा। सर्दियों में बालों में होने वाली समस्याओं से बचाने में ऑलिव ऑयल लाभकारी हो सकता है। सप्ताह में 1 बार ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने पूरे बालों में ऑलिव ऑयल लगाएं। फिर इसे तौलिए से करीब 30 मिनट तक लपेट के छोड़ दें।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

फिश ऑयल

दोमुंहे बालों की वजह से डैमेज हुए बालों की रिपेयरिंग के लिए आप फिश ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिश ऑयल में फैटी एसिड भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है। इस तेल को बाल में सबाने से ब्लड सर्कुलेशन बी बेहतर बेहता है, जो बालों को हेल्दी बनाए रखता है। फिश ऑयल को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले 2 कैप्सूल फिश ऑयल लें। अब इस तेल में दो बड़े चम्मच नारियल तेल के डालेँ। इसके बाद इसमें लैवेंडर तेल (Lavender Oil) की कुछ बूंदे डाल दें। फिर इसे धीमी आंच पर पकाएं। इन तेलों के मिश्रण को अपने बालों के सिरे पर लगाएं। बाद में अपने बालों को तौलिए से लपेट लें। करीब 30 से 40 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। इन तरीके से फिश ऑयल का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

essential oils for split ends,treat split hairs with oils,natural remedies for split ends,best oils for split hair treatment,essential oils for hair repair,healing split ends with oils,diy split end treatments,nourishing oils for hair,preventing split ends naturally,revitalize hair with essential oils

अंगूर के बीज का तेल

ग्रेपसीड ऑयल कोल्ड-प्रेस्ड अंगूर के बीजों का अर्क होता है। इसमें एमोलिएंट, एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व भरपूर रूप से मौजूद होता हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें कई अन्य प्राकृतिक तेलों के समान मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होता है। डैमेज और कमजोर बालों को झड़ से मजबूत करने में ग्रैप्ससीड ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। डैंड्रफ और झड़ते बालों से लड़ने में यह तेल काफी प्रभावी साबित हो सकता है। इस तेल को आप सीधे तौर पर अपने बालों में लगा सकते हैं। यह काफी हल्का तेल होता है, जिसे आप सप्ताह में कई बार अपने बालों में लगा सकते हैं। चमकदार और हाइड्रेट बालों के लिए इस तेल को करीब 10 मिनट तक अपने बालों में लगाकर छो़ड़ दें। बाद में ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com